नवागढ़ – शिक्षा के मंदिर में अनोखी घटना जिसे देखकर सब हैरान जांच में जुटी स्वास्थ्य अमले की टीम शासकीय हाई स्कूल तोरा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा में प्रवेश करते ही चार छात्राओं ने अचानक चिल्लाना, रोना और हाथ-पैर पटकना शुरू कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना से शिक्षकों व छात्रों में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिरायु की स्वास्थ्य टीम स्कूल पहुंची। टीम ने तीन छात्राओं की स्थिति को गंभीर पाते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार यह इस प्रकार की तीसरी घटना है। पूर्व में भी बच्चों के अजीब व्यवहार के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। स्कूल में छुट्टी के बाद ये घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे यह मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण से जुड़ा प्रतीत होता है।
टीम करेगी पुनः जांच
बीएमओ डॉ. एम. राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं का व्यवहार असामान्य था, इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन एवं मानसिक दबाव जैसी स्थितियां भी इसके पीछे हो सकती हैं। जल्द ही चिरायु की टीम पुनः स्कूल जाकर संपूर्ण जांच करेगी और आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com