कोरबा जिले के ग्राम पंचायत कोरबी धतुरा जनपद पंचायत पाली में सरपंच सचिव द्वारा समृस्यल वाटर पंम्प के नाम सें सरपंच विजय सिंह धनुवार सचिव सीताराम साहू के द्वारा लाखों रुपये निकाला गया समृस्यल वाटर पंम्प के लिए लेकिन आखिर बिना काम हुवे कैसे निकाल लिया गया लाखों रुपये ग्राम पंचायत कोरबी धतुरा में ऑनलाइन चेक करनें पर पता चला. की ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा लाखों रूपये निकाल लिए जिसमें समृस्यल पंप नल के लिए 218000 निकाल लिया गया जों ऑनलाइन चेक करने पर पंचायत के नाम सें दिख रहा हैं और उसी को धरातल पर देखा जाए तों ग्राम कोरबी में किसी भी जगह निर्माण ही नहीं हूवा हैं ग्रामीणों का कहना हैं की आखिर निर्माण कराया गया हैं तों आखिर धरती निगल गया की आसामन उखाड़ कर ले गया ये ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हूवा हैं यहाँ तक की पंचायत में पचरी नहीं होने सें ग्रामीणों को नहाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं जों की महामाया तलाब में पचरी निर्माण के नाम पर लाखों रूपये निकले गए हैं लेकिन आज तक वास्तविकता में एक भी पचरी अगले 5 साल में निर्माण नहीं कराया गया हैं जों आखिर पंचायत को किसका संरक्षण मिला रहा हैं ये गांव वालो के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया हैं गाँव के तलाब में नहाने के लिए पचरी नहीं हैं और यहाँ पचरी के नाम पर पैसा निकाल लिए गए हैं।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com