खरसिया / सपिया : लगातार बारिश और प्रशासनिक उदासीनता के चलते खरसिया-सपिया मुख्य मार्ग की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही थी सड़क पर बने गहरे गड्ढों और जर्जर पुल की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि स्कूली छात्र-छात्राएं, मरीज, वाहन चालक और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा था।

ग्राम पंचायत सपिया के सरपंच , उपसरपंच, पंचगण व स्थानीय ग्रामीणों ने जनसमस्याओं को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को जिला प्रशासन के नाम पत्र लिखकर इस मार्ग की गंभीर स्थिति से अवगत कराया था
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए अंततः प्रशासन हरकत में आया और खरसिया-सपिया मार्ग में अस्थायी रूप से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर पटरी भराई का कार्य किया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को संतुलन बनाने में आसानी हो रही है और मार्ग थोड़ी राहत देने लगा है।
ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रशासन की पहली सकारात्मक पहल है, लेकिन यह केवल एक अस्थायी समाधान है जब तक पूरी सड़क की मरम्मत और पुल का पुनर्निर्माण नहीं होता, तब तक दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी।
ग्रामीणों ने मीडिया और जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि यदि इसी तरह जनसमस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और समय रहते समाधान किया जाए, तो क्षेत्र का समुचित विकास संभव है।
अब आगे देखना होगा कि प्रशासन कब स्थायी मरम्मत कार्य शुरू करता है, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर निर्बाध आवागमन संभव हो सके।
