कोरबा वनमण्डल अंतर्गत विभिन्न वन परिक्षेत्रों में विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष्य में हाथियों के संरक्षण एवं जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों को हाथियों के महत्व, उनके प्राकृतिक रहवास, खानपान की आदतों, तथा संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने विचारों को चित्रों एवं लेखों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने विद्यार्थियों को हाथियों की घटती संख्या, उनके मानव-वन्यजीव संघर्ष के कारण, और संरक्षण के उपायों के संबंध में सरल और रोचक तरीके से जानकारी दी। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com