जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – येतापाका 212 बटालियन मुख्यालय, येतापाका में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें 212 बटालियन के कमांडेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए जवानों को राष्ट्र सेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और अखंडता का संदेश देता है, जिसे आत्मसात कर देश सेवा करना प्रत्येक जवान का कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट महोदय ने पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा पदक (Meritorious Service Medal) प्राप्त करने वाले पदक विजेताओं के नामों की घोषणा की तथा उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों की सराहना की।
इस गरिमामय समारोह में डिप्टी कमांडेंट श्री अजय प्रताप सिंह, डिप्टी कमांडेंट श्री गौरव शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (SMO) डॉ. श्याम कुमार नेतावत एवं सहायक कमांडेंट श्री रोहित कुमार शुक्ला सहित बटालियन के सभी अधीनस्थ अधिकारी (SOs) एवं जवान उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों और जवानों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए गणतंत्र दिवस को उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




