राजधानी से जनता तक चरण/ सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद-266 रुपए की यूरिया 900 में बिक रही थी।कृषि उपसंचालक की अगुवाई में बनी टिम ने खरीदी बिकी मौके पर पकड़ा। 525 बोरी जप्त कर थमाया नोटिस, दुकान 7 दिनों के लिए निलंबित। हो सकती है लाइसेंस रद्द की कार्यवाही।दो अन्य दुकानों में भी मिली अनियमितता।जिले के दूरस्थ अंचल ओडिसा सीमा से लगे देवभोग और अमलीपदर अंचल में यूरिया खाद की कालाबाजारी की सूचना लगातार मिल रही थी।कलेक्टर के निर्देश पर बनी टीम को लेकर आज कृषि उपसंचालक चंदन राय खुद इलाके में दबिश देने निकले।प्रभावित इलाके में एंट्री करते ही टीम की नजर धुर्वागुडी में संचालित राजेंद्र खाद भंडारण पर पड़ी।यहां गोदाम में यूरिया अनलोड हो रहा था,काउंटर में यूरिया खरीदी कर किसान लौट रहे थे,खरीददारों को रोक अफसरों ने दाम पूछा तो पांव तले जमीन खिसक गए।खरीदार किसान ने टिम को बताया कि वे लोग 900 रुपए प्रति बोरी की दर पर खाद खरीद कर ले जा रहे हैं।जिसके बाद टिम ने मौके पर मौजूद 525 बोरी यूरिया को जप्त कर लिया।दुकान को सात दिवस के लिए निलंबित भी कर दिया गया है।संचालक को नोटिस थमाया गया हैं।कृषि उपसंचालक ने कहा कि नोटिस का संतोषप्रद जवाब तीन दिनों के भीतर नहीं मिला तो लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही होगी।
कार्यवाही की भनक लगी तो हो गए शटर डाउन,अन्य दो दुकानों में भी मिली अनियमिता-कार्यवाही करने निकली टीम में उपसंचालक के अलावा अनिल कुमार कौशिक सहायक संचालक कृषि एवं उर्वरक निरीक्षक व अन्य शामिल थे।टीम आगे बढ़ी तो मेसर्स सिद्धी विनायक कृषि केन्द्र गोहरापदर वो अन्य एक दुकान का भी निरीक्षन किया जहां अनियमितता मिली।अघोषित परिसर में उर्वरकों का भंडारण वितरण करना, भंडारण की स्थिति एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करना, नगद एवं उधार का ज्ञापन जारी नहीं करना ,फॉर्म-एम एवं निर्धारित तरीकों से अभिलेखों आदि का रखरखाव नहीं करना पाया गया, जो कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन था।जिसके लिए टिम ने उचित कार्यवाही किया है।
किसानों से विभाग की अपील-कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों से अपील किया गया कि निर्धारित दर पर अधिकृत विक्रेता से ही उर्वरक क्रय करें एवं सामग्री का पक्का बिल आवश्यक रूप से लेवें। अनाधिकृत रूप से व्यवसाय अथवा अधिक कीमत पर विक्रय करने की जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है