राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग -देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेल नदी पार छत्तीस गांवों की बड़ी खबरें सामने आ रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरापारा, सेंदमुड़ा, सागौनभाड़ी, खम्हारगुड़ा, खोकसरा, सुपेबेड़ा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से जियो नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। नेटवर्क सही ढंग से काम न करने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना, है कि मोबाइल पर कॉल नहीं लग पा रहा है,और इंटरनेट सेवा भी बहुत धीमी है। इसकी वजह से छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, शासन-प्रशासन की कई योजनाओं से जुड़े ऑनलाइन कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं।
उक्त बातें को लेकर व्यापारियों और युवाओं का कहना है ,कि डिजिटल भुगतान और बैंकिंग से जुड़े कार्य भी नहीं हो पा रहा है।जिससे आर्थिक लेन-देन पर भी गहरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जियो कंपनी से मांग की है ,कि जल्द से जल्द तकनीकी दिक्कतों को दूर कर नेटवर्क की समस्या का समाधान किया जाए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है