केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के हाथों मिला पुरस्कार
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव के निर्देशन एवं जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में सुकमा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। जिला स्तर पर विजयी खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में सुकमा जिले से कुल 370 खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की। खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में सुकमा को गौरवपूर्ण स्थान दिलाया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित अनेक मंत्रीगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सुकमा जिले के खिलाड़ियों ने कुल 13 पदक अपने नाम किए, जिनमें 5 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपलब्धि ने न केवल जिले को गौरवान्वित किया, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने का भी कार्य किया है। सुकमा जिले की यह सफलता भविष्य में और भी उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं के उभरने का मजबूत संकेत है।
बस्तर ओलंपिक में परचम लहराने वाले छात्र
सुकमा जिले के खिलाड़ियों को गृहमंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के हाथों पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में लंबीकूद-जूनियर बालक पिता गगन उसेण्डी प्रथम स्थान गोल्ड मेडल, बैडमिंटन-डबल जूनियर बालक वर्ग आशीष निषाद, पिता हर बिलास प्रथम स्थान गोल्ड मेडल, बैडमिंटन-सिंगल सीनियर बालक वर्ग मोहम्मद परवेज प्रथम स्थान गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टीग-बालक सीनियर वर्ग-प्रदीप आलपियस प्रथम स्थान गोल्ड मेडल, फुटबाल-जूनियर बालक वर्ग सेजेस पावारास सुकमा प्रथम स्थान गोल्ड मेडल, हॉकी-सीनियर महिला वर्ग सेजेस छिंदगढ़ द्वितीय स्थान सीलवर मेडल, खो-खो-सीनियर महिला वर्ग एकलव्य बालाटिकरा छिंदगढ़ द्वितीय सिल्वर मेडल, बैडमिंटन-जूनियर डबल महिला वर्ग रवा चंपा व हर्षा बघेल द्वितीय सिल्वर मेडल, तवा फेक-जूनियर बालिका वर्ग जसवंत मरकाम द्वितीय सिल्वर मेडल, कराटे-सीनियर बालिका वर्ग शैली गुप्ता द्वितीय सिल्वर मेडल, 100मी. दौड़-जूनियर बालक वर्ग दुर्गेश नायक तृतीय स्थान ब्रोंज मैडल, वेटलिफ्टीग जूनियर बालक वर्ग उमेश दुधी तृतीय स्थान ब्रोंज मैडल, भाला फेक-सीनियर महिला वर्ग सोडी ललिता तृतीय स्थान ब्रोंज मैडल, तवा फेंक-सीनियर बालक वर्ग अनिल सोड़ी तृतीय स्थान ब्रोंज मैडल, तवा फेक सीनियर बालिका वर्ग हेलेना खलखो तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे-जूनियर बालिका वर्ग 45 केजी मोती पोडियामी तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे जूनियर बालिका वर्ग 47 केजी रूपा पोडियामी तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे जूनियर बालिका वर्ग 53 केजी नेहा गोयल तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे-सीनियर बालिका वर्ग 61 केजी संचिता कोड़ी तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे-जूनियर बालक वर्ग 61 केजी हेमेन्द्र जैन तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे-जूनियर बालक वर्ग 55 केजी रवि शर्मा तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे-सीनियर बालक वर्ग 55 केजी देवा माडवी तृतीय स्थान ब्रांज मैडल, कराटे-सीनियर बालक वर्ग 60 केजी मनीराम मरकाम तृतीय स्थान ब्रांज मैडल शामिल हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




