राजधानी से जनता तक|पंकज गुप्ता|बलरामपुर| रामानुजगंज सहित 21 विधानसभाओं पर भाजपा ने प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है, जहां रामानुजगंज विधानसभा में भाजपा ने इस बार रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया है, उसके बाद नेताम ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार कोई चुनौती नही है। इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रीय कार्यकर्त्ता व बलरामपुर जिला सचिव नीलम दीदी ने तंज कसते हुए कहा कि इस क्षेत्र की देवतुल्य आम जनता ने इन्हें 25 साल मौका दिया, जिसमें वे 10 साल मंत्री और फिर राज्यसभा सांसद भी रहे परंतु आज भी यहां की आम जनता मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, सड़क, पानी, पुल – पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य से वंचित है। कहीं पुल-पुलिया, सड़क बने भी तो सब भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया।

इस क्षेत्र के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस के जिन दो नेताओं को अवसर दिया, इन दोनों पार्टी के नेताओं ने ही यहां के लोगों का जीवन बहुत ही चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इन 3 दशकों में यहां की जनता नेताम के रग-रग से वाकिफ हो चुकी है और इसीलिए इनको 2013 के चुनाव में ही सदा के लिए यहां से खदेड़ दिया। परन्तु ये इतने निर्लज हैं कि इस बार फिर से इनको अपनी बेइज्जती कराने पार्टी ने उनको वापिस भेजा है।
भाजपा खुद को दुनिया की इतनी बड़ी पार्टी कहती है वह भी जानती है कि यह नेता बहुत ज्यादा दागदार है इसलिए चुनाव के बहुत पहले ही इन्हें अपना दाग मिटाने के लिए पार्टी ने इनका नाम बहुत पहले ही घोषित किया है।
नीलम ने आगे कहा, भाजपा रामानुजगंज सहित पूरे बलरामपुर जिले में बहुत कमजोर है, यहां पर भाजपा को सही प्रत्याशियो की कमी है अन्यथा 2018 के चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप लग चुके व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाती यहां बीजेपी की कहीं न कहीं यह मजबूरी है ।
इस विधानसभा क्षेत्र में 2013 की तरह इस बार भी नेताम जी के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस क्षेत्र की आम जनता है जिनके साथ इन्होंने हर बार विश्वासघात किया है।
आगे जिला सचिव नीलम ने कहा की आम आदमी पार्टी के हम सब कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से लगातार गांव-गांव घर-घर जा जाकर लोगों की समस्याओं उनके सामान्य मानविक जीवन में हो रहे कठिनाइयों से रूबरू हो रहे हैं।
आज आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में पाकर यहां के लोगों में बहुत जबरदस्त उत्साह है तथा आम जनता पार्टी के रीति नीति और दिल्ली, पंजाब में किए गए जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर आप पार्टी का भरपूर समर्थन कर रहे हैं और भारी संख्या में लोग लगातार जुड़ रहे हैं।
इसलिए मैं पूर्ण दावे और विश्वास के साथ कह रही हूं की इस बार रामानुजगंज विधानसभा सहित समूचे छत्तीसगढ़ में दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचारियों का सफाया होना तय है।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




