नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा- आत्मसमर्पित माओवादियों में से 10 महिला सहित 17 पुरूष माओवादियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।
माओवादियों को मुख्य धारा में जोड़ने हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, विआशा. सुकमा, इंटेरोगेशन सेल, आसूचना शाखा, एसटीएफ, सीआरपीएफ 02, 74, 131, 151, 216, 217 वाहिनी एवं कोबरा 203 वाहिनी के आसूचना शाखा कार्मिकों की रही है विशेष भूमिका।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व माओवादियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी माओवादियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर माओावादी संगठन में सक्रिय 10 महिला सहित 27 माओवादियों के द्वारा माओवादी संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.10.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में श्री किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री सुरेश सिंह पायल द्वितीय कमान अधिकारी डीआईजी ऑफिस सुकमा, श्री गौरव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 203 कोबरा वाहिनी, श्री अमित प्रकाश द्वितीय कमान अधिकारी 131 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री विरेन्द्र कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 217 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री रोहित शाह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, श्री अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्री मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुुकमा, श्री राजेंद्र कुमार मीणा सहायक कमांडेंट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, निरीक्षक जगदीश पंडा 216 वाहिनी सीआरपीएफ एवं पीसी. राजेश कुमार अतरा, एसटीएफ सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया
उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025’’ के तहत् प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



