6

 

 

रूरल मेसन प्रशिक्षण लेकर स्वयं बनाया अपना पक्का मकान

नियद नेल्ला नार क्षेत्रों में शासन की योजनाओं से बेहतर हो रहा जीवन

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – शासन की प्राथमिक योजना नियद नेल्ला नार अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अभिसरण ने ग्राम पंचायत सिलगेर के हितग्राही श्री माड़वी कोसा पिता श्री माड़वी पाण्डू के जीवन में बदलाव लाया है। वर्षों से जर्जर झोपड़ी में कठिनाईयों के बीच निवास कर रहे श्री कोसा का पक्का घर बनाने का सपना अब पूरा हो चुका है।श्री माड़वी कोसा द्वारा स्वयं किए गए निर्माण कार्य ने उनके परिवार को मजबूत पक्का घर  के साथ ही कौशल आधारित रोजगार के नए अवसर भी खोले हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वे प्रशिक्षित मेसन के रूप में अतिरिक्त आय अर्जित कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

रूरल मेसन प्रशिक्षण बना बदलाव की शुरुआत

हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने शासन- प्रशासन की पहल के अंतर्गत मेरापथ एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित रूरल मेसन प्रशिक्षण ने श्री कोसा के जीवन को नई दिशा दी। प्रशिक्षण से मिली तकनीकी जानकारी और आत्मविश्वास ने उन्हें स्वयं अपने आवास का निर्माण करने में सक्षम बनाया।

आवास स्वीकृति और योजनाओं का प्रभावी अभिसरण

हितग्राही कोसा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण अंतर्गत श्री कोसा को 1 लाख 20 हजार रुपए की आवास स्वीकृति मिली। मनरेगा योजना के अभिसरण से 95 मानव दिवस और 23 हजार 085 मजदूरी उपलब्ध कराई गई, जिससे निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हुआ।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हितग्राही को12 हजार की राशि से व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण पूरा हुआ।

सोलर पैनल की स्थापना से घर में अब नियमित रोशनी उपलब्ध है। जिससे बच्चों की पढ़ाई और रात्रि सुरक्षा में बड़ा सुधार हुआ है। नल–जल व्यवस्था ने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता घर तक सुनिश्चित की है, जिससे परिवार को अत्यधिक राहत मिली है।

ग्रामीण परिवारों के जीवन में आ रहा परिवर्तन

कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि नियद नेल्लानार क्षेत्रों में ग्रामीण परिवारों तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाकर उनके जीवन स्तर में स्थायी सुधार लाना है। हमारा प्रयास हैं कि जिले का हर पात्र परिवार इन योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त और आत्मनिर्भर बने।

सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर ने कहा कि नियद नेल्लानार के तहत सभी विभागों की योजनाओं को एक साथ जोड़कर हितग्राहियों तक पहुँचाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, सोलर ऊर्जा और नल जल जैसी योजनाओं का एकीकृत लाभ मिलने से ग्रामीण परिवारों के जीवन में  परिवर्तन आ रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है