रानी मंदिर  छुईखदान मे अंतिम अगहन वृहस्पति वार के शुभ अवसर पर किया गया  सामूहिक पूजा प्रसाद वितरण

  1. रानी मंदिर  छुईखदान मे अंतिम अगहन वृहस्पति वार के शुभ अवसर पर किया गया  सामूहिक पूजा प्रसाद वितरण

 

////छुईखदान //// छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय त्योहारों में अंतिम चतुर्थ अगहन वृहस्पति पूजा 21 दिसम्बर 2023 गुरुवार को रानी मंदिर छुईखदान में महिलाओं द्वारा सामूहिक पूजा अर्चना किया गया मंदिर समिति के संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि महिलाएं घर में पूजा कर रानी मंदिर में प्रतिष्ठित मां लक्ष्मी जी कलश , धान की बाली , रखिया कांदा , की सामूहिक पूजा कर कथा वाचन हुंकारु अनिवार्य रूप से देकर भोग लगाती हैं पूजा से पहले बुधवार की शाम से ही घर की साफ-सफाई , मंदिर परिसर की साफ-सफाई गोबर से लीपकर चौक रंगोली मुख्य द्वार से पूजा स्थल तक चूना छुही से चौंक बनाकर विशेष रूप से मां लक्ष्मी जी के पद चिन्ह को चावल के आटे के घोल से बनाकर हल्दी चावल पुष्प फूल चढ़ाकर दीपक जलाते हैं गुरुवार के दिन सुबह दोपहर शाम तीन समय पूजा होती है जिसमें कथा श्याम बाला , जगन्नाथ बलभद्र , नल दमयंती , सीरिया पीरिया ब्राम्हण कन्या की कथा , सहस्त्र कमल दल चौंक पर होता है भोग में मीठा चीला ,बोबरा, मालपुआ ,हल्वा पूड़ी खीर तिलगुंजिया पूरनपूडी आदि का भोग लगाकर मां लक्ष्मी जी की सामूहिक भजन कीर्तन करते हैं अंतिम चतुर्थ अगहन वृहस्पति पूजा पश्चात भगवान लक्ष्मीनारायण जी को भोग लगाकर लतारानी लाल जे के वैष्णव ने प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर राजकुमारी राधारानी, सुप्रिया सचिन महोबिया रंजना गजेन्द्र सोनी किरण अशोक गुप्ता भारती यादव प्रमिला जंघेल रंजना सिंह कुमारी श्रीवास शैलप्रेम श्रीवास काजल तम्बोली मधु राजपूत सीमा अनिल राजपूत पुजारी मिथिला ठाकुर पार्वती यादव लतारानी वैष्णव जमुना यादव, पूजा महोबिया, राखी रेणू रानू महोबिया सुरेखा महोबिया रीना चंदेल ललिता यादव चन्द्रकला अशोक नामदेव रोहिणी शर्मा मधु राजपूत ममता महोबिया गुड्डी महोबिया रानू महोबिया निशा नामदेव दामिनी आरती भुनेश्वरी वीणा नंदनी रजमत चंद्राकर वर्षा दुर्गेश सिंह पिंकी कविता सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया अगहन पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण जी की पूजा करते हैं उक्त जानकारी लाल जे के वैष्णव ने दी है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज