840 नशीली टैबलेट के साथ युवक गिरफ्तार, गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गरियाबंद-:जिले में नशीली दवाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को 840 नशीली टैबलेट, सिरिंज और कोरेक्स सिरप के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली दवाओं को बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गरियाबंद जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज 25 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति झरिया बाहरा तिराहा, 130 सी मेन रोड के पास काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस (CG 23 N 5056) मोटरसाइकिल पर बैठकर पीले रंग के थैले में नशीली दवाएं छिपाकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम ओमकार उर्फ रिंकु सोनवानी (पिता लच्छींदर सोनवानी), उम्र 32 वर्ष, निवासी गोलामाल, देवभोग, जिला गरियाबंद बताया।

जप्त की गई सामग्री में शामिल हैं:

अल्प्राजोलम टैबलेट (Becom 0.5 MG) – कुल 750 नग (50 स्ट्रीप), कीमत लगभग ₹1800

नाइट्राजेपम टैबलेट (Nitrosun 10 MG) – कुल 90 नग (9 स्ट्रीप), कीमत ₹585

Pentazocin इंजेक्शन – 6 नग, कीमत ₹145.44

कोरेक्स सिरप (100ml) – 1 नग, कीमत ₹172

रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल – अनुमानित कीमत ₹8000

हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल – अनुमानित कीमत ₹30,000

जप्त की गई कुल सामग्री का मूल्य लगभग ₹44,702 आँका गया है। सभी सामग्रियों को गवाहों के समक्ष विधिवत ज़ब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस का कहना है कि जिले में नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज