राजधानी से जनता तक । बलौदाबाजार । जिले में रफ्तार का कहर जारी है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई. घटना बीती रात की बताई जा रही है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.बता दें कि पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिय़ा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे. इस दौरान वाहन चालक कार से छिटककर पास से ही गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई.जानकारी के अनुसार, चालक का शव हादसे वाली जगह से 100 मीटर दूर झाडिय़ों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com