राजधानी से जनता तक । रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मिडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि अपराधी, माफिया व गुंडे-बदमाश जान ले, अब हवा बदल चुकी है। ये सरकार अपराधियों को संरक्षण नहीं ‘सजा देगी।
बता दें कि शनिवार सुबह पंखाजूर राजस्व और पुलिस प्रशासन ने मिलकर तीन अवैध कब्जो पर बने मकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। सबसे पहले कांग्रेस नेता सोमेन मंडल के अवैध कब्जे पर बनाया गया मेडिकल स्टोर को ढहाया। उसके बाद भरतपुर के रिपेन साडियाल और सुमित मांझी के अवैध कब्जे से बने घर को ढहाया गया। प्रशासन ने जो तीन घरों को ढहाने की कार्रवाई की वे तीनों घर असीम राय हत्याकांड में शामिल आरोपियों के हैं। इन्ही घरों को बुलडोजर द्वारा ढहाये जाने का मुख्यमंत्री ने विडियों शेयर किया है।

 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




