तमनार प्रीमियर लीग 2024 सीजन 1 का हुआ भव्य समापन

राजधानी से जनता तक l रायगढ़ /तमनार  l समस्त अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक संवर्ग (शिक्षा विभाग) विकासखंड तमनार, जिला रायगढ़  के तत्वाधान में पहला सीजन के समाजसेवी श्री अश्वनी पटनायक विशिष्ट अतिथि श्री मुकुंद मुरारी पटनायक के मुख्य आतिथ्य मे विजेताओं को स्मृति चिन्ह से पुरुस्कृत किये। विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता तमनार प्रीमियर लीग 2024 सीजन वन का भव्य समापन दिनांक 12 फरवरी 2024 को बालक हाई स्कूल तमनार के क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हुआ l

फाइनल मुकाबला  मोरगा फाइटर एवं तमनार टाइगर के बीच खेला गया  मोरगा फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 165 रन का विशाल लक्ष्य तमनार टाइगर को दियाl मोरगा
फाइटर के ओपनर यशवंत ने 37 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के एवं 7 चौके शामिल थे जबकि पीपल राज ने 33 गेंद पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी
.खेली जिसमें उन्होंने 9 शानदार छक्के एवं 7 चौके लगाये इस तरह मोरगा फाइटर ने तीन विकेट खोकर 164 रन बनाए जवाब में तमनार टाइगर्स ने अच्छा संघर्ष किया उनके कप्तान अनुपम  ने 33 गेंद पर 59 रनों की शानदार पारी खेली एवं निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाईl इस तरह फाइनल मुकाबले में  मोरगा फाइटर फाइटर ने तमनार टाइगर 17 रनों से शिकायत देते हुए सीजन वन की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया l फाइनल के मैन ऑफ़ द मैच पीपल राज  को दिया गयाl
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री बीके डनसेना, श्री नरेंद्र पटेल, श्री जानकी पटेल ,श्री कमलेश देवता, श्री राम नारायण एवं श्री जितेश्वर प्रधान ने अपनी भूमिका निभाई जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग में श्री गोविंद तेंदुलकर ,श्री खीरेंद्र पटेल तथा ऑफलाइन में श्री अरुण प्रधान श्री राजाराम कुलदीप ,कंमेट्री के लिए श्री जय सिदार एवं श्री सुनील पटेल तथा पूरी प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षकों की भोजन व्यवस्था के लिए श्री परीक्षित धनवार को आयोजन समिति के तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl
मैन ऑफ़ द सीरीज यशवंत, बेस्ट बैट्समैन पीपर राज, बेस्ट बॉलर कन्हैया लाल पटेल ,ऑल राउंडर एवं कप्तान अजय पटनायक, मोस्ट सिक्स पीपल राज एवं बेस्ट विकेट कीपर विकास रंजन सिन्हा को दिया गयाl
प्रतियोगिता में शामिल सभी टीम एवं खिलाड़ियों को आयोजन समिति के तरफ से स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अतिथि समाजसेवी श्री अश्वनी पटनायक विशिष्ट अतिथि श्री मुकुंद मुरारी पटनायक  उपस्थित थेl उनके द्वारा आगामी सीजन 2 को और भी बृहद रूप से संपन्न करने की बात कही गईl
विकासखंड शिक्षा अधिकारी तमनार श्रीमती मोनिका गुप्ता, संयोजक श्री राजेश पटनायक प्राचार्य, श्री नीलांबर पटनायक श्री युगल किशोर चौधरी श्री अशोक पटेल श्री शंकर लाल जायसवाल श्री जयकुमार सिदार छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री अजय पटनायक, कार्यक्रम के सूत्रधार श्री विकास रंजन सिंह एवं तमनार विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री कार्तिक  चौहान के द्वारा संपन्न हुआl

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज