छुई खदान पुलिस की बड़ी कार्यवाही : सब्बल से दरवाजा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफतार
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी खैरागढ लाल चंद मोहले के मार्ग दर्शन में दिनांक 07/02/2024 को प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 41/24 धारा 454,380 भादस कायम कर अज्ञात आरापियो के पता तलास के लिये निर्देश प्राप्त होने से थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले के दिशा निर्देश में टीम घटित कर अज्ञात चोर की पता तलास की जा रही थी जो आरोपियो के द्वारा घटना स्थल पर दरवाजा तोडने वाले सब्बल को छोडकर भाग जाने से छोडे गये सब्बल के मदद से किस दुकान में इस प्रकार की सब्बल बेची जाती जिसकी पता तलास आस पास के हार्ड वेयर दुकान में पता तलास किया जो छुईखदान के एक हार्ड वंेयर में दुकान में ले जाकर मिलान किया गया जो घटना में अज्ञात चोरो के द्वारा उपयोग किये जैसे सब्बल मिला जहां हार्ड वेयर में लगे सीसी टीवी कैमरा को देखा गया तो दो व्यक्ति एक सब्बल को खरीद कर ले जाते दिखाई दिया दुकान में खरीदने के लिये आने वाले मोटर सायकल का नंबर स्पष्ट होने से ग्राम खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा जाकर आरोपी को पकडकर हिरासत में लिया गया जो आरोपी का नाम संजय ठाकुर पिता स्व. खेमुठाकुर उम्र 23 वर्ष ग्राम खैरी साजा बेमेतरा के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका चादी के अगुठी चादी के बिछिया और कुछ नगद रकम एवं घटना में प्रयोग किये गये मोटर सायकल को बरामद किया गया आरोपी को आज दिनांक 13/02/2024 को न्यायालय में ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजी गई आरोपी को पकडने में सउनि सुरेश कुमार वर्मा महिला प्र0 आर0 172 शिमला उसारे आर0 क्र0 355 शिशुपाल साहू आर. क्र. 87 ईश्वर मरकाम आर0 416 विनोद कुमार सायबर सेल के आर0 जयपाल केवट का विशेष योगदान रहा।