छुईखदान पुलिस को मिली बड़ी सफलता 03 वर्ष से फरार स्थायी वारंट गिरफ्तार

छुईखदान पुलिस को मिली बड़ी सफलता 03 वर्ष से फरार स्थायी वारंट गिरफ्तार

वारंटी को भेजा गया जेल

छुईखदान । पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में नन्दू चन्द्रवंशी आरक्षक शिशुपाल साहू के द्वारा आज दिनांक 16.02.2024 को विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.) राजनांदगांव के प्रकरण क्र. 09/2021, अपराध क्र. 63/2021 धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के 03 साल से फरार स्थायी वारंटी मनीष सिंग राजपूत पिता स्व0 लक्ष्मी सिंग राजपूत उम्र 33 साल निवासी मकान नं. 191 रिसाली भिलाई थाना नेवई जिला दुर्ग (छ0ग0) जिसका आज दिनांक 16.02.2024 को सूचना मिला कि उक्त स्थायी वारंटी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर लुक छिपकर रह रहा है जो अभी अपने गृह निवास में आया हुआ है जो भागने के फिराक में है कि सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर रिसाली भिलाई पहुचकर स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं थाना लाकर विशेष न्यायाधीश(एन.डी.पी.एस.) राजनांदगांव में आज दिनांक 16.02.2024 को पेश किया गया है। इसी प्रकार थाना छुईखदान के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलास की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज