पीडीएस चावल की खरीदी बिक्री पर नहीं लगाम कोचीये सक्रिय
राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । विभाग द्वारा बनाए गए राशन कार्डों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले के लोगों ने दावा किया ऐसे राशन कार्ड बना दिये गये जिन्हें इस योजना की कोई जरूरत नहीं थी। मुख्यमंत्री खाद्यान्ना योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद हितग्राहियों को मिलने वाला राशन जिले की किराना दुकानों में खुलेआम बिक रहा. खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद भी व्यापारी अपने दुकानों बाजारों में इस चावल को खुलेआम बेधड़क खरीद रहे, वही हितग्राही भी एक रुपए में मिलने वाला चावल को लाभ कमाने के लालच में किराना व्यापारियों को बेच रहे हैं, राशन के चावल की होने वाले अवैध खरीद-फरोख्त कारोबार की जानकारी विभागीय अमले को होने के बाद भी अवैध खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने जिम्मेदार विभागीय अफसर उदासीनता बरत रहे।
मामला बोइरदादर स्थित किराना व्यापारियों के द्वारा पीडीएस का चावल धड़ले से खरीदा जा रहा है और दुगने दामों में कोचिंयों को बेचा जा रहा है बोइरदादर मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली चावल की खरीदी बिक्री करने वाले दुकानदार व कोचिया नरेन्द्र शर्मा निवासी बड़े हरदी के द्वारा संगम किराना स्टोर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली चावल की खरीदी कर वाहन न. Cg11BE9738 मे 12 से 15 क्वीटल चावल वाहन मे लोड कर बिंदास तरीके से अपने गोदाम ले जा गया ड्राइवर से जानकारी लेने पर नरेंद्र शर्मा का नाम लिया गया और गाड़ी स्पीड से भाग निकली सार्वजनिक वितरण प्रणाली(PDS) चावल की खरीदी बिक्री करने वाले दुकानदार व कोचिया पर कब होंगी कार्यवाही यह खरीदी बिक्री खाद्य विभाग कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com