अजा मोर्चा की भाजपा प्रदेश मंत्री सुनीता सब पे भारी मोदी की लहर ऊफान पर
जांजगीर चांपा । जांजगीर लोकसभा चुनाव टिकट की घोषणा कुछ दिनों में होने वाली है। भाजपा उम्मीदवार इस प्रयास में है किसी भी तरह यह मौका उन्हें मिल जाए। देश में मोदी लहर पूरे उफान पर है और इस लहर में भाजपा का कोई भी उम्मीदवार खड़ा हो जाए तो उसका जीतना सुनिश्चित है। जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद के बारे में बताया जा रहा है कि गुहाराम अजगल्ले का नाम सबसे ऊपर है लेकिन इस बात से सभी वाकिफ हैं कि फाइनल कुछ भी नहीं है। अब अगर मोदी लहर में उम्मीदवार को जीतना ही है तो यह जीत भी उसी को मिलनी चाहिए जो इसके योग्य हो। जो क्षेत्र और जनता के लिए कुछ काम कर सके। इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि अब नये चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले महिला उम्मीदवार को मौका दिया जाना चाहिए , वे अभी सभी पे भारी पड़ रही है। वर्तमान सांसद गुहाराम अजगल्ले की विशेषता अगर हम ढूंढना चाहे तो यही कहा जा सकता है कि वो अपने दल के लिए इतने वफादार हैं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने लोकसभा में क्षेत्र को लेकर केवल एक प्रश्न किया था । अब इसे वफादारी कहे या डर , इसे पाठक स्वयं तय कर लें । लोकसभा जांजगीर के जागरूक मतदाताओं का यह भी मानना है कि अब तक गुहाराम अजगल्ले जैसा निष्क्रिय सांसद क्षेत्र को कभी नहीं मिला है।
सांसद की बेटी आप में शामिल
इस पद की दूसरी दावेदार पूर्व सांसद कमला पाटले है जो 15वीं और 16वीं लोकसभा चुनाव जीतकर दो बार सांसद रह चुकी हैं। अभी उनकी पारिवारिक और राजनीतिक परिस्थिति अनुकूल नहीं चल रही है। बेटी आप पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ी जिनकी जमानत भी जप्त हो गई।
मोर्चा कार्यकर्ता को मिले मौका
भारतीय जनता पार्टी से अजा मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले जिनका राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है, ऐसी महिलाओं को मौका देना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि के अनुकूल रहता है। ऐसे में कुछ लोगों से पूछा गया तो उन्होंने पिछले ढाई दशक से भाजपा मोर्चा से प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले का नाम लिया जा रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है