गोमर्डा फॉरेस्ट रेंज ने तत्काल ₹5000 सहायता राशि की प्रदान, घायल के लिए वाहन कराया उपलब्ध
मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद मनोज जायसवाल ने अपनी वाहन से महिला को अस्पताल पहुंचाया
राजधानी से जनता तक । सारंगढ़ । सारंगढ़ गोमर्डा वन अभ्यारण परिक्षेत्र से लगे ग्राम मल्दा ब में आज सुबह – सुबह अपने घर के बाहर सो रही ग्रामीण वृद्ध महिला के ऊपर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिस पर महिला को चोट आई है। वृद्ध महिला का नाम दुखदाई बाई स्व सीताराम ग्राम मल्दा उम्र 72 वर्ष है। जिसके परिवार जन शिवकुमार चौहान साथ रहे।हमले के बाद तेंदुआ पुनः जंगल की ओर भाग गया। उक्त क्षेत्र सेंचुरी एरिया सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में आता है, जहां बीट गार्ड को उक्त मामले की जानकारी मिलने पर संतोष मनहर गार्ड ने तत्काल सारंगढ़ सेंचुरी रेंजर श्री सेवक बैगा एवं बरमकेला रेंजर सुरेंद्र अजय को मामले की जानकारी दी जहां तत्काल बरमकेला वन विभाग रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे महिला की हालत को देख तत्काल ₹5000 की राशि प्रदान करते हुए अपनी वाहन से उसे सारंगढ़ अस्पताल भेज रहे थे तभी वहां पूर्व पार्षद व भाजपा नेता मनोज जायसवाल जी पहुंचे उन्होंने महिला की हालत को देखकर अपनी वाहन से उसे अस्पताल ले जाने की पेशकश की और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का प्राथमिक उपचार किया गया, महिला को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं लगने की सूचना मिल रही है।
विश्वास सूत्रों की माने तो बकरी और चारे के खुशबू से तेंदुए ने गांव की ओर रुख किया था। बरमकेला रेंज के रेंजर सुरेंद्र अजय ने व सारंगढ़ रेंज के रेंजर बैगा ने अपने बीट गार्ड संतोष मनहर व हीरा लाल को भेज कर पूरी घटना की सुध ली और हर आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



