राजधानी से जनता तक । शक्ती । शक्ती जिले के बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत अकलसरा से कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर वन विभाग के जमीन में लगे पौधों और बिजली विभाग के हाईटेंशन टॉवरों के पास रसूखदार खनन माफिया द्वारा बेख़ौफ़ होकर बिना किसी लीगल दस्तावेजो के खनिज विभाग के राजस्व को भारी नुकशान पहुँचाया जा रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवैध खनन माफिया द्वारा शक्ति जिले की अकलसरा जंगल भूमि में भारी भरकम मशीनों के साथ अवैध ब्लास्टिंग कर रहे है एवं आवाज उठाने वाले लोगों को डरा धमकाकर शासन प्रशासन के आंखों के सामने अपने रौबदारीअंदाज में अवैध रूप से डोलोमाइट का खनन कर रहे हैं । खनन माफिया के इस अवैध कृत्य से प्रशासन को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाई जा रही हैं फिर भी शासन प्रशासन अपनी कुम्भ करणी नींद में सुस्त नजर आ रहे हैं । प्रशासन के सुश्त रवैये को देखने से लगता है खनिज विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है, जबकी समय समय पर अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए समाचार पत्रों में लगातार मामले को लेकर खबर छापी जा रही हैं।
अवैध खनन के मामले में क्षेत्र के लोगो कहना है की बाराद्वार के रसूखदार दीपक राय पुरे एक क्षेत्र विशेष एरिया में वन विभाग के जमीनों का अवैध इस्तेमाल कर रेल्वे सेडिंग से बचा हुआ गिट्टी डूमरपारा के पास अवैध भंडारण कर रहा है जिससे विभाग को नुकशान तो हो ही रहा है परन्तु ऐसे अवैध भंडारण पर खनिज विभाग की चुप्पी संदेहास्पद है ।
इस प्रकार के हो रहे अवैध खनन माफियाओं पर यदि समय रहते लगाम नहीं लगाया गया तो बहुत जल्दी क्षेत्र में आन्दोलन होना तय है जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com