सक्ती में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद बिना अनुमति ब्लास्टिंग
राजधानी से जनता तक। सक्ती। भू-माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं यह ग्राम अकलसरा में हो रहे ब्लास्टिंग को देखकर आराम से समझा जा सकता है । सक्ती जिला के भोथिया तहसील अंतर्गत ग्राम अकलसरा में वन विभाग की जमीन से लगे स्थान पर ब्लास्टिंग कर अवैध उत्खनन किया जा रहा है और इस खनन की कोई भी वैध अनुमति नहीं ली गई है। बताया जा रहा है कि सक्ती जिला अंतर्गत तहसील भोथिया के ग्राम पंचायत अकलसरा में बिना अनुमति अवैध ब्लास्टिंग की गई है और यह ब्लास्टिंग वन विभाग से लगी जमीन पर की गई । बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ब्लास्टिंग की गई है वहां वन विभाग द्वारा नर्सरी संचालित किया जा रहा है और उसके दोनो ओर हजारों एकड़ खेत फैले हुए हैं और सबसे मुख्य बात यह कि उसके एक तरफ बिजली का 4500 केवी हाइटेंशन तार गुजरा है और बिजली टावर लगा हुआ है जो भारी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हो रहा है । बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र का कुप्रसिद्ध भू माफिया तथा खनन माफिया दीपक राय ने भोले-भाले ग्रामीणों से इस बंजर परती भूमि को सस्ते में खरीदा है और अवैध तरीके से डोलोमाइट का खनन कर चांदी काट रहा है । बताया यह भी जा रहा है कि दीपक राय के पास न तो क्रशर खदान की अनुमति है और न ही ब्लास्टिंग की अनुमति है लेकिन फिर भी गांधी जी के तीन बंदरों के प्रतीक अधिकारीगणो के लालच को जानते हुए सभी अवैधानिक रूप से काम संचालित किया जा रहा है क्योंकि इस जिले के अधिकारियों की बांछे अवैध काम करने वाले लोगों कों देखकर खिल जाती है । बताया जा रहा है कि यह ब्लास्टिंग क्षेत्र के तीन ओर से खेत लगा हुआ है और ब्लास्टिंग से पत्थर के बारीक कण खेत में जाकर खेत की फसलों को नुक्सान पहुंचायेगे और खेतों को बंजर बनायेंगे ।
चोरी का डोलोमाइट वन विभाग की जमीन पर किया डंप
बताया यह भी जा रहा है कि बाराद्वार रेलवे में इस लाइन से डोलोमाइट आती है जिसे कभी चोरी करवाकर या गिरे हुए डोलोमाइट को बाराद्वार के खम्हरिया वन विभाग की जमीन पर भंडारण किया जा रहा है और रेलवे को लाखों का नुक़सान पहुंचाया जा रहा है ।
जिम्मेदार का क्या कहना है
इस मामले में खनिज अधिकारी सक्ती के के बंजारे ने कहा कि इस विषय में आप लोगों से जानकारी मिली है और मैं जल्द ही वहां खनिज टीम भेजकर जांच करवाता हूं और शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर सक्ती की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर बी एल लकड़ा से पूछे जाने पर गैरजिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि इस विषय में मुझे कुछ पता नहीं आप लोग खनिज अधिकारी से मिले । मैं तो इस गांव का नाम ही नहीं जानता हूं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है