राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं जिला संघ कबीरधाम के मार्गदर्शन में भोरमदेव रोवर ओपन क्रू (स्काउट दल)एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम (गाइड टीम) कवर्धा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजपुर के स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर ने सयुंक्त रूप से स्काउट-गाइड के संस्थापक लार्ड रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल एवं मिस एग्नेस बेडेन पावेल के जन्मदिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजपुर में किया गया! जिसे सम्पूर्ण विश्व “विश्व चिंतन दिवस” के रूप में मनाया जाता है!

रोवर स्काउट लीडर चरणजीत सिंह पाहुजा एवं गाइडर सीमा धूमकेती के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना क्रमशः प्रातः स्मरण, सरस्वती वंदना, गुरु महिमा, रघुपति राघव राजाराम, जय बोलो सत धर्मों की, सभी धर्मों की प्रार्थना (व्यक्तिगत), मौन प्रार्थना, वी शैल ओव्हरकम, हर देश में तू हर भेष में तू व शांतिपाठ के साथ प्रार्थना संपन्न हुआ! जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अजय चंद्रवंशी ने हमारी दुनिया, हमारा समृद्ध भविष्य पर्यावरण और वैश्विक गरीबी पर स्काउट गाइड व रोवर रेंजर को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया!
रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्काउट-गाइड को यातायात नियम एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के महत्व के बारे में जानकारी दिया!
प्रार्थना सभा कार्यक्रम में स्काउट मास्टर प्रियप्रकाश साहू, रेंजर विंध्या ठाकुर, अनुजा यादव एवं विद्यालय परिवार से अब्दुल सईद खान, अलका मिश्रा, ठाकुर प्रसाद नायक, राजेश चंन्द्रवंशी, रंजना मिश्रा, प्रियंका मेहरा एवं स्काउट गाइड,रोवर रेंजर शामिल हुये!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com