जिले के चोरी के 09 प्रकरणों का हुआ एक साथ खुलासा चोरी के आरोपियो के कब्जे से लाखो का सोना चांदी जेवरात एवं मो0सा0 सहित नगदी बरामद

जिले के चोरी के 09 प्रकरणों का हुआ एक साथ खुलासा चोरी के आरोपियो के कब्जे से लाखो का सोना चांदी जेवरात एवं मो0सा0 सहित नगदी बरामद

खैरागढ़ :- थाना खैरागढ़ क्षेत्र में विगत एक वर्ष से अज्ञात चोरो द्वारा दोपहर एवं रात्रि में सूने घरो एवं दुकानो में घुस कर चोरी करने की घटनायें लगातार हो रही थी, जिसमें वर्तमान दिनांक तक चोरी के आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयों का क्राईम मीटिंग लेकर हरहाल में चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया एवं क्षेत्र के संदेही व्यक्तियों से लगातार पुछताछ कर मुखबीर लगाया गया जिसके परिणाम स्वरूप संदेही अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल साकिन ग्राम करमतरा को चोरी की घटनाओ के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर उसके एवं गिरोह के सदस्यो द्वारा पुरे खैरागढ़ क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं में शामिल होना एवं दोपहर एवं रात्रि के समय में सुने घरो का ताला तोडकर सोने चांदी एवं नगदी रकम, धान के कट्टो सहित लाखो की चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया और घटनाओ में शामिल आरोपियों जिनमें नाम अभिषेक साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 18 साल, मकसुदन साहू पिता बनबोध साहू उम्र 20 साल, अजय सेन पिता राजू सेन उम्र 19 साल, पिन्टु साहू उर्फ धनेश्वर साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 19 साल, गौतम जैन पिता शीतल जैन उम्र 36 साल,अश्वन धनकर पिता आत्माराम धनकर उम्र 33 साल, नितेश विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 21 साल, अपचारी बालक का होना बतया।आरोपियों के पास जुमला लगभग 06 लाख रूपये की संपत्ति बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा शरहदी जिलो के थानो में भी चोरी की घटनायें कारित किये गये है इस संबंध में शरहदी थानो से संपर्क किया जा रहा है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी उपपुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे,थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर आरक्षक प्र.आर. सियाराम धुर्वे, प्र.आर. रघुनाथ सिदार, आर. सूरज शर्मा, केशव चन्द्रवंशी, साइबर टीम सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह, प्र0आर0आशीष वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव , आर0 त्रिभुवन यदु, कमलकांत, चंद्र विजय सत्यनारायण साहू, जयपाल कैवरतृ का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज