रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए लैलूंगा से गोड समाज के युवा चेहरा हृदय राम सिदार ने भी की कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी

राजधानी से जनता तक । धर्मेन्द्र महन्त । लैलूंगा ।जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का पारा देश में चढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे लोकसभा सीटों पर दावेदारों के नाम भी उभर कर सामने आ रहे हैं इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र आदिवासी सीट होने के कारण अपना महत्व रखती है अभी अभी संपन्न विधानसभा चुनाव में देश के सर्वोच्च पद पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में बाजी पलटी है और वहां एक मिलनसार सरल सहज हृदय के आदिवासी चेहरा विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया है उसके बाद से प्रदेश में आदिवासियों की पक्ष में एक बयार सी चल रही है क्योंकि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी प्रदेश है यहां आदिवासियों की संख्या बहुतायत इसलिए दोनों ही पार्टियों अपनी आदिवासी चेहरों की खाखा खघालनेमें जोर से लगी हुई हूं रायगढ़ लोकसभा सीट दो जिलों को जोड़कर एक लोकसभा सीट बनती है जशपुर जिला जो कि मुख्यमंत्री का गृह जिला है और दूसरा जिला रायगढ़ जो की मुख्यमंत्री जी का लोकसभा क्षेत्र होने के कारण यह भी प्रभावशील है रायगढ़ लोकसभा सीट मुख्यमंत्री से जुड़े होने के कारण और अहम हो जाती है इसलिए दोनों पार्टी के आला नेता इस सीट पर बारीकी से विचार कर रहे है 

युवा चेहरों पर राजीनतिक दलों का फोकस है

देश में युवा फैक्टर चल रहा है इसके मद्देनजर सभी पार्टी के युवा नेताओ के चेहरों में एक चमक देखी जा रही है युवा नेताओं का जोश खरोस पूरे सबाब पर है हर नेता अपने आप को ऐसा प्रोजेक्ट कर रहा है काश कोई बड़े नेता की नजर हम पर पड़े और हमें इस लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनने का मौका मिले बात करे तो लैलूंगा विधानसभा के लैलूंगा ब्लॉक के मुकड़ेगा ग्राम पंचायत के युवा सरपंच प्रतिनिधि हृदयराम सिदार (दाऊ) की जो विगत 25 वर्षों से मुकड़ेगा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं व पहले खुद सरपंच थे अभी और सरपंच प्रतिनिधि हैं और छात्र जीवन से ही कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित है उच्च शिक्षा के बाद से वे ग्राम पंचायत स्तर से लोगों से जुड़कर उनकी सेवा व सम्मान कर रहे हैं व कांग्रेस के युवा चेहरा है पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार और हृदय राम राठिया को अपना आदर्श बताते हुए उनके मार्गदर्शन पर अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि की शुरुआत करने की बात बताते हैं उनका कहना है कि मैं गोड समाज से आता हूं दोनों जिलों में गोंड समाज का एकअच्छा जनाधार है इस लोकसभा क्षेत्र से गोड समाज की राजकुमारी पुष्पा सिंह भी लगातार यहां से सांसद बनती रही है और दोनों जिलों में हमारे छत्रप मजबूत हैं पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राम पुकार सिंह जी हमारे गोड़ समाज के मुखिया है और जशपुर जिलान की में राजनीति में उनका अच्छा प्रभाव एवं पकड़ है जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा वहीं रायगढ़ जिले में हमारे पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार सिंह प्रेम सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य उर्वशी सिंह पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार व वर्तमान विधायक विद्यावती सिदार के नेतृत्व में जनता कांग्रेस पार्टी से किसी न किसी रूप से जुड़ी हुई है इसका फायदा मुझे अवश्य मिलेगा अगर कांग्रेस पार्टी मुझे अपना उम्मीदवार बनती है तो मैं पार्टी के उम्मीद में खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और मुझे भरोसा है कि मैं मतदाताओं का दिल जीत दिल जीत कर यह सीट कांग्रेस के झोली में डालने में सफल रहूंगा

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज