युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा चलाया गया मोदी की गारंटी (जुमला) वार्ड चलो,पंचायत चलो अभियान

राजधानी से जनता तक| कोरबा| पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के 07 ग्राम पंचायत बंजारी,मड़ई,आमाटिकरा,मातींन,घुमानीडांड,पचरा,सरभोका में किया गया पम्पलेट का वितरण एव आमजनों के मध्य मोदी के किए हुए झूठे वादो को और राज्य सरकार के विफलताओं से किया जागरूक युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में पाली तानाखार क्षेत्र के ग्राम पंचायत,गुरसिया,रिंगनिया,सरभोका,बंजारी,मड़ई,आमाटिकरा,मातिन,पचरा,सलिहाभाठा में मोदी की गारंटी(जुमला) के विरोध में युवा कॉंग्रेस के द्वारा पंचायत चलो,वार्ड चलो महाअभियान चलाया गया

इस मामले को लेकर मोदी के किए हुए वादो को और राज्य सरकार के विफलताओं को और मोदी की गारंटी को जुमला बताकर आसपास के ग्रामीणों को पम्पलेट बाटकर जागरूक किया गया एव लोगो को बताया गया की केंद्र एव राज्य सरकार दोनों ही आमजनों को ठगने का कार्य कर रही है ।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की — केन्द्र एव राज्य सरकार में बैठी ये सरकार केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है 2करोड़ रोज़गार 3100में धान ख़रीदी,महतारी वंदन झूठ सिर्फ़ और सिर्फ़ लोगो को ठगने का कार्य इस सरकार के द्वारा किया गया है इसी सब मामलो को लेकर आज हमारे द्वारा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र ग्रामपंचायत,सरभोका,मड़ई,आमाटिकरा,मातिन,पचरा,घुमानीदांड,बंजारी में पंचायत चलो,वार्ड चलो अभियान चलाया गया और आस पास के ग्रामीणजनो को पम्पलेट बाटकर मोदी की फर्जी गारंटी के बारे से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य भोला घोस्वामी,शिवभरोष लकड़ा,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी अग्रवाल,सरपंच गुरबहार टोप्पो,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा,यूका उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,दीपेश यादव,विनोद ऊर्र ने कहा की — राज्य की सरकार ने चुनाव के समय मोदी की गारंटी के नाम पर बहुत सारे वादे किए और अब सिर्फ़ और सिर्फ़ पलटी मार रही है ये यह की जनता के साथ छलावा है क्योकि केन्द्र सरकार भी अपने वादो से मुकरी है और आज राज्य सरकार भी मुकर रही है आज किसान,युवा,आमजन महंगाई बेरोज़गारी सभी चीजो से परेशान पर सरकार को किसी से कोई मतलब नहीं है युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी सदैव आमजनों के हितों की लड़ाई लड़ती है और लड़ते रहेगी।

इस अवसर पर प्रमुखरूप से आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मारवा,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजु ख़ुसरो,बसंती बींझवार,दुर्गा कोल,प्रमोद काकरे,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,रुद्र साहू,धनंजय राठौर,रोहन कुमार,राहुल यादव,आकाश राजपूत,सागर,सकीरण बींझवार,रामसुंदर,मिलापसिंह,अंबिका बाई,और अनेक कांग्रेसी युवा कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज