लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – चुनाव आयोग कल 16 मार्च शनिवार को दोपहर तीन बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे।‌ सूत्रों के मुताबिक ये चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकते हैं।‌ इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जायेगा। ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्रप्रदेश में होंगे। शेड्यूल के तहत बताया जायेगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे और उनके लिये क्या बंदोबस्त किये जायेंगे। वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद देश भर में आचार संहिता लग जायेगी और उसकी वजह से सरकार कोई भी नये नीति या फिर फैसले की घोषणा नहीं कर सकेगी। हालाकि पहले से जारी विकास कार्यों को पूरा किया जा सकेगा।‌ आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना पड़ेगा।‌ चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी। गौरतलब है कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल की सिफारिश के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पूर्व आईपीएस ज्ञानेश कुमार और पूर्व आईपीएस सुखबीर संधू को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। आज सुबह दोनों पूर्व आईएएस ने चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया। अनूप चंद्र पांडे के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने और 08 मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद से निर्वाचन आयोग में ये पद खाली थे। इन पदों के भरते ही लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का समय घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पिछली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान हुआ था जबकि वोटों की गिनती चुनाव समाप्ति के चौथे ही दिन 23 मई को हुई थी। उस चुनाव के समय देश में 91 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे , जिनमें से 67 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटें जीत सकी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली थी। इस जीत के साथ भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी।

85 प्लस के बुजुर्ग घर से करेंगे मतदान

चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद शुक्रवार (01 मार्च) को सरकार ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से वोटिंग करने वाले चुनावी नियम में बदलाव किया है। अब केवल 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता ही पोस्टल बैलट से वोटिंग कर सकेंगे। अभी तक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस सुविधा के पात्र थे। कानून मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन में बताया कि 85 की उम्र पार चुके वोटर्स को यह सुविधा देने के लिये चुनाव संचालन नियम 1961 में संशोधन किया गया है।

दो करोड़ नये मतदाता

वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 08 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 08 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नये वोटर्स को जोड़ा गया है। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोत्तरी हुई है।चुनाव आयोग ने कहा दुनियां में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिये रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज