मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/बरौधी:– विकासखंड भैयाथान, संकुल केंद्र बुंदिया के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत बरौधी के माध्यमिक विद्यालय में आज न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्योता भोज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरौधी के सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओं ने एक साथ बैठकर भोजन किया।
न्योता भोज कार्यक्रम का उद्देश्य शासन के योजना में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें सभी बच्चों शिक्षक शिक्षिकाओं व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन करना एकरूपता का संदेश देता है जहां स्कूल के बच्चों को तरह-तरह के पकवान परोसे जाते हैं और सभी छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा एक साथ बैठकर भोजन किया जाता है।
न्योता भोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक आनद प्रकाश गुप्ता सहित सभी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओ के साथ साथ छात्र एवं छत्राएं उपस्थित रहे।
 
				Author: Mohan Pratap Shingh
				 Post Views: 671
			
				 
				 
															




