Search
Close this search box.

कलेक्टर एवं एसपी ने पिपरिया स्थित वेयर हाउस में बने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं छुईखदान जनपद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया संयुक्त निरीक्षण

मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश साथ ही नर्मदा जांच नाका का लिया जायजा

 

खैरागढ़ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल ने आज पिपरिया स्थित वेयर हाउस में बने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं छुईखदान जनपद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए संयुक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम वेयर हाउस का जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने परिसर में जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण तथा जमा करने के लिए निर्धारित स्थल के अलावा पार्किंग हेतु निर्धारित स्थान का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के प्रवेश द्वार में सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही समुचित रूप से जाँच आदि के उपरांत प्रवेश देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने छुईखदान जनपद के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक -151 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मतदान केन्द्र क्रमांक-83 शासकीय प्राथमिक शाला चकनार, मतदान केन्द्र क्रमांक 70—71 शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई और मतदान केन्द्र क्रमांक 73—74 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। यहाँ केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं के प्रवेश व निकासी की सुविधा, गर्मी के दिन को ध्यान रखने हेतु छाया, पेयजल व्यवस्था करने कहा गया।

पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल ने छुईखदान स्थित आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण पश्चात आने वाले सुरक्षा बलों के रूकने की व्यवस्था का जयजा लिया। साथ ही सुरक्षा बलों के लिए बिजली, पानी एवं शौचालय के समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

*नर्मदा स्थित चेक पोस्ट का लिया जायजा*

निरीक्षण दौरे में निकले कलेक्टर वर्मा और पुलिस अधीक्षक बंसल ने नर्मदा जांच नाका का आकस्मिक निरीक्षण कर चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। स्थैतिक दलों को सभी वाहनों का सघन जांच किये जाने कहा। स्थैतिक निगरानी दलों को नकदी, आभूषण एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने निर्देश दिए। साथ ही जांच की गई वाहनों की जानकारी, पंजियों के संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया और सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
उक्त निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नेहा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!