मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे गातापर नाका के ग्रामवासी ग्रामवासियों के द्वारा लगातार कई वर्षों से किया जा रहा मांग
दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान ! – खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम गातापार नाका के ग्रामवासियों के द्वारा ग्राम के विकास के लिए कई वर्षों से मांग किया जा रहा है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस विकास कार्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि चुनाव से पहले कई विकास कार्यों की घोषणा किया जा चुका है जो केवल घोषणा किए जाने तक रह गई है.गाड़ाडीही से पाटा तक की मुख्य मार्ग जिसमे बड़े-बड़े पत्थर है उसके लिए लगातार मांग किया जा रहा है और पाटा मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी के लिए सीसी रोड जैसे अन्य और भी विकास कार्यों की घोषणा विधायक के द्वारा किया गया है जो की अभी तक पूरा नहीं किया गया है , गातापार एवं पाटा के आंगनबाड़ी जाने के लिए छोटे-छोटे बच्चो को बारिश में दल-दल से गुजर कर जाना पड़ता है जिससे बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है
हर बार ग्राम वासियों को छला गया
ग्रामवासियों का कहना है की जब-जब चुनाव नजदीक आता है तब-तब जनप्रतिनिधियों नेताओ द्वारा वोट पाने के लिए ग्राम के विकास के लिए कई घोषणाएं किया जाता है लेकिन अभी तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया जाता है इस बारे में विधायक यशोदा वर्मा एवं सांसद संतोष पाण्डेय को गांव के सरपंच,उपसरपंच और सभी पंचों के द्वारा लिखित आवेदन देकर कई बार अवगत कराया गया है लगातार जनप्रतिनिधियों को कई बार मांग किया जा रहा है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ग्राम के विकास कार्य की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं
सांसद संतोष पाण्डेय के द्वारा उपचुनाव के समय गाड़ाडिही (भाटापारा) में मिनी आंगनबाड़ी खोलने की घोषणा किया गया था लेकिन वह भी आज तक पूरा नहीं हो पाया है गांव के स्कूल में अभी तक अतिरिक्त कमरा एवं किचन शेड निर्माण नही किया गया है पंचायत भवन में जाने के लिए अभी तक कच्ची सड़क से गुजर कर जाना पड़ता जो की बारिश के दिनों में कीचड़ से भरी हुई होती है ।
1:- ग्राम की समस्याओं को स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पूर्व मुख्यमंत्री को भी सरपंच सहित सभी पंचों के द्वारा अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हो पाया है।
मनमोहन वर्मा(सरपंच प्रतिनिधि गातापार नाका)
2:- विधायक यशोदा वर्मा के द्वारा सीसी रोड आंगनबाड़ी और भी अन्य विकास कार्यों की घोषणा किया गया था जो की अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
हरीसिंह कंवर (उपसरपंच)
3:- नेता लोग चुनाव के समय ही आते है वोट पाने के लिए विकास कार्यों का लालच दिखाकर चले जाते है लेकिन कोई भी विकास कार्य पूरा नहीं होता है।
ग्रामवासी (गातापार नाका)