एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा 18 मई 2024 को।

मोहन प्रताप सिंह 

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति प्रवेश शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रति विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट WWW.eklavya.cg.nic.in  पर 18 अप्रैल तक भर सकेंगे। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 19 से 26 अप्रैल 2024 तक है। चयन परीक्षा का आयोजन 18 मई 2024 दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जिला स्तर पर आयोजित की जावेगी।

वेबसाईट WWW.eklavya.cg.nic.in  पर तथा समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अवलोकन किया जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने में समस्या का निराकरण ईमेल cgemrsadmission2024@gmail.com पर समस्या दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज