बलात्कार के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

खैरागढ़। खैरागढ़ आरोपी को भेजा गया गंभीर धाराओ के तहत् ज्युडिशियल रिमाण्ड पर दिनांक17.04.2024 को प्रार्थीया थाना हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी द्वारा वर्ष 2023 जून से मार्च 2024 तक लगातार शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित कर रहा है शादी करने की बात कहने पर मना कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता है कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अप0क्र0 110/2024 धारा 376(2)(ढ़) 294,506 भादस कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण बलात्कार से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बसंल (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय खैरागढ़ लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में निरीक्षक भीमसेन यादव थाना प्रभारी गंडई के नेतृत्व में थाना गंडई में टीम तैयार कर आरोपी के छुपने के संभावित स्थानो पर दबीश दिया गया लगातार प्रयास कर 24 घण्टे के अंदर गंडई टीम द्वारा आरोपी खेमचंद पिपरोल पिता स्व0 रामसाय पिपरोल उम्र 39 साल साकिन न्यू कृष्णा नगर स्टालर हाऊस शासकीय स्कूल के पास सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग(छ0ग0) को ग्राम चारभाठा घुपसाल थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव में छुपा हुआ था एवं वहां से भी भागने के फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर आज दिनांक 18.04.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शंकर लाल टंडन, प्र.आर. सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक नरेश ठाकुर, उमेश बंजारे, भूपेन्द्र कौशिक, महिला आरक्षक शिखा निर्मलकर का सराहनीय भूमिका रहा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज