रात्रि में लगभग 01: बजे अवैध रूप से साल लट्ठा पीकप वाहन द्वारा परिवहन करते वन अमला ने  खरहरा नदी पास पकड़ा, वाहन चालक मौके से फरार 

रात्रि में लगभग 01: बजे अवैध रूप से साल लट्ठा पीकप वाहन द्वारा परिवहन करते वन अमला ने  खरहरा नदी पास पकड़ा, वाहन चालक मौके से फरार 

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

वाड्रफनगर :- वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में एवं उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहीम चलाई जाती है। इसी कड़ी में वनपरिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर रामनारायण राम के नेतृत्व में दिनांक 26 अप्रैल 2024 की रात्रि में लगभग 01:00 A.M. बजे अवैध रूप साल लट्ठा 2.145 घ.मी. पीकप वाहन क्रमांक MP66G-2542 द्वारा अवैध रूप से परिवहन करने पर वन अमला द्वारा उक्त पीकप वाहन को खरहरा नदी से लगे हुये वन कक्ष क्रमांक 476 से पास पकड़ा गया, जहां से वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसके पश्चात वन अपराध प्रकरण दर्ज कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) क, 42 (1), 52, छ.ग. राज्य अभिवहन वनोपज नियम 2001 की धारा 22 (1), छ.ग. राज्य वनोपज व्यापार (विनिर्दिष्ट) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत कार्यवाही की जा रही है जप्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन मय ईमारती लकड़ी सहित लगभग 05 लाख रूपये आंकी गई।

उक्त पीकअप वाहन में 3 नग मोबाईल फोन मिला है, जिसके आधार पर संलिप्त वन तस्करी की पताशाजी की जा रही है। जिसकी सूचना प्रथम श्रेणी न्यायालय मजिस्ट्रेट वाड्रफनगर को दे दी गई है एवं प्राधिकृत अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर द्वारा उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। वाहन स्वामी की खोजबीन की जा रही है। इस बड़े कार्यवाही में रामनारायण राम, वन परिक्षेत्राधिकारी, वनपाल पवन कुमार रूपौलिहा, घनश्याम शर्मा, मोनिका तिग्गा, वनरक्षक सुनील सिंह पैकरा, राजीव कुमार गुप्ता, एवं अन्य स्टाफ अर्जुन सिंह, पवन काशि, नुरेन्द्र साहू, अनिल सिंह मौजूद रहे। इस प्रकार वन अपराध की रोकथाम हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में वन अमला द्वारा गश्ती एवं देखरेख सतत रूप से की जा रही है।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज