*अकलतरा की बेटी ने टॉप टेन में जगह बनाकर बढ़ाया नगर का मान*
छत्तीसगढ बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं जिसमे अकलतरा के आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली जागृति प्रजापति ने कक्षा 10वी की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर अकलतरा का नाम जिले सहित प्रदेश में रोशन किया है। बचपन से मेधावी रही जागृति प्रजापति ने 600 मे से 583 अंक प्राप्त किए हैं। जागृति ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है, जागृति ने बताया कि वे आगे बायो विषय लेकर पढ़ाई करना चाहती है और नीट क्लियर कर डॉक्टर बनना चाहती हैं वही जागृति की मां गीता प्रजापति ने कहा कि इस सफ़लता से वें बेहद खुश हैं इसके पिता आज होते तो बहुत खुश होते,
बता दे की छात्रा जागृति के पिता इस दुनिया में नही है वही जब इनके पिता ने जागृति के पांचवी कक्षा में संकुल स्तरीय टॉप किया था तब पूरे नगर में सभी के साथ खुशियां मनाई थी और इसके पापा ही इसके आदर्श है ।।
![Ravindra Tandan](https://secure.gravatar.com/avatar/b5cbe4dcf30494d98431a6d28610d2e8?s=96&r=g&d=https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Ravindra Tandan
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)