अवैध कच्ची महुआ शराब सहित आरोपी गिरफतार

 

दीनदयाल यदु/ब्यूरो चीफ
छुईखदान । पुलिस अधीक्षक खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भापुसे), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 09.05.2024 को ग्राम गभरा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाले आरोपी हीरालाल कुर्रे पिता नाथूराम कुर्रे उम्र 24 साल साकिन गभरा थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) के कब्जेे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीेमती 2000 रूपये जप्त कर अपराध क्र0 161/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, उपनिरीक्षक बी0आर0 सिन्हा, आरक्षक अख्तर मिर्जा, आरक्षक शिशुपाल साहू, महिला आरक्षक झमित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!