जिला प्रमुख पवन तिवारी
राजधानी से जनता तक । कबीरधाम । विगत दिवस छ. ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जारी हाई स्कूल परीक्षा 2024 में कु. दीपांजलि बारमते ने पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल कर परिवार सहित पूरे कवर्धा जिले का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। वह 600 में से 581 अंक अर्जित कर कवर्धा जिला टाॅपर रही। राज्य टॉप 10 में 583 अंक रहा, इस तरह सिर्फ 2 अंक से वह राज्य स्तर पर टाॅप 10 से चुक गयी । उन्होंने सामाजिक विज्ञान विषय में 100 अंक में 100 अंक हासिल किया है। कु. दीपांजलि विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम बांधा की रहने वाली है । वह सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पंडरिया में पढ़ाई करते हुए कड़ी मेहनत से यह स्थान प्राप्त की है, उनके पिता जी श्री इतवारी बारमते, माता जी श्रीमती उत्तरा बारमते कृषि मजदूरी करते है।
जिला का टॉपर लिस्ट जारी हुआ तो कु. दीपांजलि प्रथम स्थान पर रही। इस समाचार से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हो गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया। विद्यालय के शिक्षकों सहित सैकड़ों लोगों ने फोन कर बधाई दिए ।
कु. दीपांजलि की इस सफलता पर कलेक्टर कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री Y.D. साहू सर, सहायक संचालक श्री महेन्द्र गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारीगण, प्राचार्य और पालक उपस्थित थे। सभी ने कु. दीपांजलि को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिये।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है