तथागत गौतम बुद्ध की 2586 वीं जयंती मनाई गई

नकारात्मक विचारों से दूर रहकर जीवन को सार्थक बनाएँ – राकेश नारायण

प्रगतिशील छग. सतनामी समाज संगठन तहसील इकाई खरसिया की ओर से कु. पूनम कुर्रे व कु. मीना सोनी का किया गया सम्मान

खरसिया | प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तथागत गौतम बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रगतिशील छग. सतनामी समाज संगठन तहसील इकाई खरसिया जिला रायगढ़ छग. के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा 23 मई 2024 को आदर्श ग्राम फुलबंधिया में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। सतनाम भवन आदर्श ग्राम फूलबधिया में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे जी, विशिष्ट अतिथि मनीराम सोनी जी, रामधार बंजारे जी पूर्व अध्यक्ष प्र. छग. सतनामी समाज ब्लाक खरसिया, लोचन बंजारे जी व विरेन्द्र भारद्वाज जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भोजराम दीपक प्रभारी अध्यक्ष प्र. छग. सतनामी समाज संगठन ब्लाक खरसिया एवं सफल संचालन तोरन लक्ष्मी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात आनंदराम लक्ष्मी जी द्वारा बुद्ध वंदना एवं पंचशील के विचारों की प्रस्तुति की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संगठन द्वारा आदर्श ग्राम फूलबंधिया के दो प्रतिभाशाली बेटियों का पुष्पगुच्छ व राशि भेंट करते हुए सम्मान किया गया। हाईस्कूल परीक्षा 2023-24 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परिवार, समाज व क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली पूनम कुर्रे व समाज में गॉंव की प्रथम अधिवक्ता बेटी मीना सोनी को संगठन की ओर से अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे ने अपने उद्बोधन में सत्य अहिंसा के संदेश से विश्व को आलोकित करने वाले गौतम बुद्ध के विचारों पर अपनी बात रखते हुए जीवन में नकारात्मक विचारों से दूर रहने की बात कही।

उन्होंने आगे कहा कि नकारात्मक विचार पैर में चुभे काँटे से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं। पैर में चुभे काँटे केवल कदमों के आगे बढ़ने को रोकते हैं लेकिन नकारात्मक विचार पूरे जीवन पर ही ग्रहण लगा देते हैं। उन्होंने इस अवसर पर बेटियों की उपलब्धियों की भरपूर सराहना करते हुए सतत आगे मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मनीराम सोनी एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मनीराम सोनी जी ने अपनी ओर से बेटियों को सम्मान भेंट करते हुए खूब आशिर्वाद प्रदान किए। सभी ने विश्व को प्रेम, मानवता और त्याग का पाठ पढ़ाने वाले महामानव भगवान बुद्ध के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे तोरन लक्ष्मी युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष प्र. छग. सतनामी समाज संगठन खरसिया ने बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएंँ देते हुए कहा कि तथागत बुद्ध के प्रज्ञा, शील, करुणा, सत्य, मैत्री, प्रेम, विश्वशांति, बंधुत्व एवं मानव कल्याण के सन्देश से समाज सदैव प्रेरित होता रहेगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. भोजराम दीपक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी रहे सभी अतिथियों एवं साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम में ग्राम फूलबंधिया अध्यक्ष जागेश्वर लक्ष्मी, भुपेंद्र सोनी मीडिया प्रभारी, भजनलाल कुर्रे, आनंदराम लक्ष्मी, झनराम सोनी, गौतम सोनी, बंशी लाल लक्ष्मी, सोनसाय बघेल, मेघलाल बघेल, सुरेश कुमार सोनी, समीर जोल्हे, सोनी जोशी, भुनेश्वर जोशी, अंजना लक्ष्मी, मधु सोनी, रेशमा, स्कूली छात्त-छात्राएँ, छोटे-छोटे बच्चे व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज