Search
Close this search box.

जिला केसीजी पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर मालवाहक वाहन पर सवारी ले जाने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही जारी

जिला केसीजी0 के समस्त थानो/चौकी मे वाहनों की लगातार चेकिंग जारी

 

जिले मे पिछले एक सप्ताह में कुल 121 मालवाहक वाहनों पर की गई चलानी कार्यवाही.07 वाहनों की जप्त कर न्यायलय पेश।

 

यातायात नियमों का पालन करने जारी निर्देश

 

 

 

खैरागढ़ । पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे जिला केसीजी के समस्त थाना /चौकी द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को रोकने प्रभावी कार्यवाही करने समस्त वाहनों विशेष कर मालवाहक मे यात्री परिवहन पर सख्ती करते हुए मालवाहक वाहनों के द्वारा अपनी गाड़ी में सवारी बिठाकर नियमों के विरुद्ध परमिट शर्तो के उलंघन कर भरकर ले जाते मालवाहक मे कार्यवाही करते हुए, पिछले एक सप्ताह में जिले के यातायात से -38 प्रकरण थाना -खैरागढ़- 16प्रकरण छुईखदान -11प्रकरण, गंडई – 11, मोहगांव -08, सालहेवारा -15, बकरकट्टा -03, गातापार -07, ठेलकाडीह -12, चौकी जालबांधा – 07. कुल 121 प्रकरणों मे 42100 रूपये व माननीय न्यायालय पेश करने पर 7 प्रकरणो मे 10 , 10000 रूपये का अर्थदंड से दण्डित किया जा रहा है .कार्यवाही करने के साथ लोगो मे जागरूकता लाने अभियान चलाकर समझाइस दिया जा रहा है, मालवाहक मे सफऱ न करते जान माल को सुरक्षित रखकर निर्धारित वाहन मे ही सफर करे और जो यातायात नियमो को नहीं मानने वाले है उन पर लगातार कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगा.जिला केसीजी0 मे सड़क दुर्घटनाओ को रोकने पुलिस के साथ समस्त शासकीय विभागों, पत्रकार संघ एवं व्यापारी संघ के बीच सामंजस्य स्थापित कर व्यापक स्तर पर बैठक की गई जिसमे cctv कैमरा, ब्रेकर, रेडियम पट्टी, जेबरा क्रॉसिंग, आउटर मे पार्किंग व्यवस्था, रोड निर्माण व चौड़ी करन,अतिक्रमण हटाने, शहरो के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश के समय मे प्रतिबंध करने जैसी अनेको योजना तैयार किया गया जो जल्द ही पूर्ण करने निर्देशित किया है. चेकिंग एवं कार्यवाही लगातार बढ़ाई जाएगी ताकि मानव जीवन सड़क दुर्घटनाओ की दृष्टि से सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!