फिगेश्वर पुलिस ने 5 पैकेट संदिग्ध मादक पदार्थ (गांजा )के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

  • गरियाबंद – म मुखबीर से सूचना के आधार पर  सदर बाजार के पीछे का निवासी नीरज साहू अपने घर मे भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री वास्ते लाकर रखा है मुखबीर के सूचना को रोजनामचा मे वर्ज कर गवाह 01. ज्ञानचंद बंजारे पिता विशाल र्थजारे उम्र 49 साल, महेश यादव पिता राम आसरा यादव उम्र 46 साल साकिनान फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ७०ग० को मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर धारा 160 गाफी का नोटिस देकर पुलिस की रेड कार्यवाही में सहयोग हेतु अपील करने पर दोनों गवाहो द्वारा सहमत होने पर मुखबीर की सूचना का मुखबीर पंचनामा तैयार किया बाद मुखबीर के सूचना तस्दीकी वास्ते मैं सउनि खुमान लाल महिलांग हमराह स्टाफ प्र०आर० 339, आर. 121, 670, 428, 533 4० सैनिक 309 के मय प्राईवेट वाहन संपूर्ण एनडीपीएस विवेचना किट के रवाना होकर मुखबीर के बताये निशानदेही सदर बाजार के पीछे नीरज साहू के मकान मे पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। संदेही आरोपी नीरज साहू अपने घर मे उपस्थित मिला जिसे धारा 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस देकर स्वयं व मकान की तलाशी हेतु सहमति प्राप्त कर संदेही से स्वयं व स्टाफ एवं गवाहों व प्राईवेट वाहन का तलाश कराया जो किसी प्रकार कि मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना नहीं पाया गया। बाद संदेही आरोपी व उसके मकान की तलाशी लिया गया संदेही आरोपी नीरज साहू के मकान अंदर खडे मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG-04-KA-8055 के सीट कयर के नीचे की तलाशी लेने पर मोटर सायकल के सीट के अंदर 05 पैकेट पीला रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ संदिग्ध मादक पदार्थ जैसा मिला जिसमे मादक पदार्थ गांजा जैसे खुशबु आने पर संदेही आरोपी नीरज साहू से पुछताछ करने पर मादक पदार्थ गांजा होना बताये बाद मोटर सायकल क्रमांक CG-04-KA-8055 के सीट के कवर मे छुपाकर रखे मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया। जिसे समक्ष गवाहान बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया गवाहों के समक्ष संदेही के कब्जे से बरामद 05 पैकेट पीला रंग के सेलो टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा को खोलकर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरकर समरस करके गवाहों व स्वयं एवं स्टाफ को रगडकर, सुंघकर, सुंघाकर देखा गया जो मादक पदार्थ गांजा होना पाये जाने पर पहचान पंचनामा तैयार किया गया। उक्त संदेही को धारा 91 जाफी0 का नोटिस देकर गांजा रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर संदेही के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा को एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरकर मादक पदार्थ गांजा को बोरी सहित तौल करने पर कुल वजन 5.300 कि.ग्रा. किमती 50,300 रूपये का होना पाया गया। मादक पदार्थ गांजा को मौके पर शीलबंद किया गया व मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG-04-KA-8055 किमती 40,000 रूपये कुल जुमला किमती 90,300 रूपये को आरोपी नीरज साहू के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कृत्य अपराथ धारा सदर 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने पर बिना नंबरी अपराध क्रमांक 00/24 कायम कर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपीयों को दिनांक 18.06.2024 के 18. 00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिया गया बाद स्टेशन आकर असल नंबरी अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज