राजधानी से जनता तक |कोरबा| एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है। बुधवार सुबह एक गाय एनटीपीसी और इंदिरा नगर के मध्य एक बाउंड्री वॉल के गेट में फंसकर मर गई। यह गेट ग्रामीणों और मवेशियों के आवागमन हेतु यू-सेफ के रूप में स्थापित किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात है। बावजूद इसके, मवेशियों के कॉलोनी में घुसने की घटनाएं जारी हैं।
बुधवार को हुई इस दुखद घटना के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने सफाई कर्मियों को भेजकर गेट का कुछ हिस्सा काटा और मृत गाय को ट्रैक्टर से ले जाया गया। घटना की सूचना न तो थाना दर्री को दी गई और न ही निगम प्रशासन को, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी सुश्री ऊष्मा घोष ने बताया कि टाउनशिप में आवागमन हेतु चार मुख्य द्वार दिए गए हैं। इंदिरा नगर के निवासी मुख्य द्वारों का उपयोग न कर बाउंड्री वॉल तोड़ देते हैं, जिसके कारण यू-सेफ गेट लगाया गया है। इस गेट पर एक रिवाल्विंग गेट भी लगाया गया था, जिसे ग्रामीण काट देते हैं। रिवाल्विंग गेट न होने के कारण गाय ने अंदर घुसने की चेष्टा की और यह दुर्घटना हुई।
हालांकि, वार्ड 48 के पार्षद विजय साहू ने इस आरोप को नकारते हुए एनटीपीसी प्रबंधन पर ही सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा रिवाल्विंग गेट काटने का आरोप निराधार है और यदि ऐसा हुआ है तो एनटीपीसी प्रबंधन को फोटो, वीडियो और थाना में की गई शिकायत की प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी चाहिए।
साहू ने कहा कि यदि एनटीपीसी प्रबंधन बिना आधार के ग्रामीणों पर आरोप लगाना बंद नहीं करता तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com