दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
////राजधानी से जनता तक//// खैरागढ़ //// कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 28 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये आज जनदर्शन में ग्राम मदराकुही निवासी नेतराम वर्मा द्वारा भविष्य निधि खाता की राशि समियोजित करने , तहसील सल्हेवारा के ग्राम पंचायत रामपुर निवासी श्री दिनेश राम द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा को मिलने वाले शासकीय शिक्षा कर्मी पद पर नियुक्ति दिलाने, तहसील खैरागढ़ के ग्राम कुसमी के श्री भानुप्रताप वर्मा द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने आवेदन प्रस्तुत किए
जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय करने, राशन कार्ड बनाने, वृद्धा पेंशन आदि के कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।
