पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य में विपक्ष में होते हुए वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के समर्थित नेता नगर पंचायत जरही स्थित अंग्रेजी शराब भट्ठी के स्थान परिवर्तन को लेकर आए दिन उठाते रहते थे आवाज जो सत्ता परिवर्तन होते ही शराब भट्ठी के स्थान परिवर्तन की बात मानों ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/जरही:– जिले के अंतर्गत नगर पंचायत जरही में संचालित अंग्रेजी शराब भट्ठी के मेन रोड और शिव मंदिर के बगल में संचालन होने के कारण स्थानीय नागरिकों, नेताओं के द्वारा स्थान परिवर्तन कराने को लेकर आवाज उठती रही पूर्व के सरकार के होते हुए वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के द्वारा स्थान परिवर्तन करवाने रैली, विरोध प्रदर्शन करने के साथ साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन तक सौंपा गया था लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बदलते ही मानों वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के ह्रदय परिवर्तन हो गया हो सत्ता में काबिज होने के बाद लगभग आधा वर्ष बीत गया फिर भी अंग्रेजी शराब भट्ठी के स्थान परिवर्तन के लिए कोई धरना प्रदर्शन हो रहा है और न ही वर्तमान में कोई ज्ञापन सौंपा जा रहा है क्या इसे ही कहा जाता है सत्ता परिवर्तन के साथ नेताओं का ह्रदय परिवर्तन होना।
पूर्व में मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में कई आरोप लगाते हुए सौंपा गया था ज्ञापन
वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के मण्डल अध्यक्ष जरही राजकुमार गुप्ता के द्वारा आम नागरिकों की ओर से जरही नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के तत्काल निदान हेतु मण्डल अध्यक्ष जरही और अन्य समर्थकों के अगुवाई में सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था इस ज्ञापन में मुख्य तौर पर जिन मुद्दों की बात की गई थी उनमें, नगर पंचायत जरही में हजारों हिन्दुओं के आस्था से जुड़ा शिव मंदिर जो रिहायशी क्षेत्र में स्थित होना बताया गया था जहा मन्दिर के समीप खुले शराब दुकान को भी नियमों के विरूद्ध बताने के साथ साथ शराब दुकान के कारण शिव मंदिर के आस-पास रहने वाले सैकड़ों परिवार का वहाँ रहना मुश्किल हो रहा उल्लेखित किया गया था जिसे तत्काल वहाँ से अन्य ऐसी जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की गई थी जहाँ मन्दिर, स्कूल या रिहायसी बस्ती न हो।