खैरागढ़ । गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा इसमें मांग की है कि शहर मे स्थित बख्शी मार्ग लाईन जो कि मस्जिद चौक से लेकर ईतवारी बाजार, बख्शी प्रवेश द्वार तक व्यापारियों एवं अन्य मकान मालिको के द्वारा मकान एवं दुकान की सीमा से बाहर निकले टीन सेट, मकान से बाहर निकाली गई स्थाई सीढ़ीया, एवं कालम सिस्टम छज्जा निकाला गया हैं शहर में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनो में निकलने वाली रैलीयो को निकलने में इन तंग गलीयो में परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं तथा पिछले वर्ष भी गणेश विसर्जन की झांकी को तंग गलीयो के कारण वापस होना पडा था। जिसे झांकी निकालने वाले को निराश होना पड़ा था इस वर्ष भी नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न वार्ड से भव्य झांकीयों को इन्ही मार्गो से निकालना हैं जिसे ध्यान में रखते हुये अतिक्रमण को हटाया जाए। जिसके लिए मुख्य नगर पलिका अधिकारी को समस्त समिति द्वारा ज्ञापन सौपा गया है।
इस दौरान आयश सिंह बोनी, शिवम ताम्रकार, वासु सारथी, अमन पटवा, देव सारथी, प्रथम सारथी, शरद ढीमर, गौरव रजक, मिथलेश पटेल, सोनू गुनी, सन्नी रजक, विक्की वर्मा, उज्जवल चंद्राकर, भोला देवांगन, कृष्णा गुनी, योगेश ढीमर, अपूर्वा बक्शी, राजा व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे |