महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा यह बजट – लक्ष्मी राजवाड़े।

मोहन प्रताप सिंह 
रायपुर/:– छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिनांक 23 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक ध्वनिमत से पारित हुआ। सदन में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए 7 हजार 329 करोड़ रुपए के प्रथम अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन योजना, के साथ खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी भवन, सहित अनेक योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए प्रावधान रखे गए हैं। साय सरकार ने यह अनूपूरक बजट विकसित भारत और छत्तीसगढ़ विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
बजट सत्र पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा साथ ही उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
इस बजट में गरीब, महिला, मध्यमवर्गीय, छोटे व्यापारियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। जिससे प्रदेश का चौमुखी विकास हो सके। यह विष्णु के सुशासन वाली सरकार सदैव छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। 
इस अनुपूरक बजट के लिए श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी जी को समस्त भटगांव विधानसभा की जनता एवं प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।

 

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज