37 पौवा शोले के साथ शराब कोचिया गिरफ्तार

 

 

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार हो रही कार्यवाही

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

 

खैरागढ़/जलबंधा । पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते आज दिनांक 25/07/2024 को अवैध रुप से शराब बिक्री करने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जालबाँधा पोस्ट ऑफिस के पीछे झोपडी के पास पर पुलिस चौकी जालबाँधा का एक टीम बनाकर रवाना किया गया मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही कर पकड़ा गया आरोपी का नाम अनिकेत मेश्राम पिता रवि मेश्राम उम्र 18 साल 04 माह ग्राम शिव मंदिर रोड अम्बेडकर वार्ड न0 17 खैरागढ़ रहने वाला बताया पुलिस अपने पास 37 नग अंग्रेजी व शोले देशी प्लेन शराब कीमती 4,170/- रु जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैद लाइसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार् का वैध लाइसेंस नही होना लिख कर देने पर आरोपी को हिरासत मे लेकर आरोपी के कृत्य आबकारी एक्ट पाये जाने पर पुलिस चौकी जालबाँधा मे 34(2) आबकारी एक्ट क़ायम किया गया आरोपी संतोष सोनवान के खिलाफ दुष्प्रेरण कर आरोपी अनिकेत मेश्राम को शराब लाने व बिक्री करने मजदूरी पर लगाए जाने पर आरोपी संतोष सोनवान के विरुद्ध धारा 42 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से तथा अपराधिक रिकॉर्ड पाये जाने से ज्यूडिसियल रिमांड मे भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबाँधा मे पदस्त स उ नि विनोद इक्का,आर0 97 राजाराम यादव, आर0 1557 सूरज शर्मा, म्0आर0 1365 विद्या खुसरो चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज