केसीजी यातायात पुलिस ने किया “समर्थ” अभियान के तहत आत्मानंद विक्टोरिया स्कूल खैरागढ़ मे मोटरसाइकिल चलाने वाले विद्यार्थियों को दी गई समझाइश व चेतावनी

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0)के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे जिले मे ‘‘समर्थ’’ अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही यातायात का नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी जारी है, इसी तारतम्य में आज रोड पर बस खड़ी करने वाली पांच बसों पर चालानी कार्रवाई किया गया साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर मोटरसाइकिल में लगाकर चलाते हुए पाए जाने पर एक व्यक्ति पर चालानी कार्रवाई कर न्यायलय पेश पश्चात कुल 24 वाहन चालकों पर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा 8600रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है साथ ही आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को जो मोटर साइकल से स्कूल आये थे उनके अभिभावकों एवम विद्यार्थियों को वाहन चलाने न देने समझाइस दिया गया, लगातार सघन वाहन चेकिंग जारी है, चौक /चौराहो पर अधिक से अधिक लोगो को समझाइस दिया गया, लोगो को जागरूक करने शराब है ख़राब इससे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, व पारिवारिक छति होती है इसी तारतम्य मे जनहानि रोकने
सभी को जागरूक नागरिक बन कर मदद करने बताया गया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल के समर्थ अभियान के संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए यातायात स्टाफ के माध्यम से नागरिकों से अपील की है की यातायात चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना देवे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज