मनमानी ढ़ंग से किया गया साप्ताहिक बाजार का ठेका।

मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/दतिमा:– जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतिमा में आज साप्ताहिक बाजार का ठेका दिया गया। यह ठेका मार्च में ही होनी थी लेकिन आज क्यों की गई क्योंकि अब मांत्र दो ढाई महीना ही सरपंची चुनाव बाकी है जो यह साप्ताहिक बाजार ठेका किया गया यह ठेका मंगलवार को होनी थी जहां ग्रामीणों के विरोध से ठेका स्थगित की गई थी। लेकिन दो दिन बाद आज शुक्रवार को ठेका 10 से 12 लोगों को बुलाकर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोटवार के द्वारा न ही मुनियादि की गई और न ही कोई अखबार में इस्तहार निकाली गई और ठेका 51,000 हजार में कर दी गई।
ग्राम पंचायत दतिमा में सरपंच सचिव का मनमानी आज 10 वर्ष से होते आ रही है जो आज भी वही हुई। ग्राम पंचायत के कार्यों को लेकर उप सरपंच मोहम्मद समीर के द्वारा आज 5 वर्ष से सिकवा शिकायत कार्यावाही की मांग कर एसडीएम न्यायालय में केस लड़रहा है जो अभी तक सरपंच व सचिव के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया गया जबकि सरपंच सचिव दोषी पाए गए हैं घोटाले में और आज फिर उन्हें पुराने ठेकेदारों को सेटिंग कर ठेका दे दिया गया है जो पिछला बकाया राशि अभी तक जमा नहीं किए हैं।
1 वर्ष के साथ-साथ सात माह एक्स्ट्रा साप्ताहिक बाजार में वसूली की गई है, पुराने ठेकेदारों के द्वारा और आज फिर सरपंच व सचिव के द्वारा पुराने ठेकेदारों को सेटिंग में बाज़ारी ठेका दे दिया गया है।



