विधायक शकुंतला पोर्ते प्रतापपुर के मंगल भवन में हुए शामिल

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– प्रतापपुर के मंगल भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वजन त्यौहार का शुभारंभ श्रीमती शकुंतला पोर्ते विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक द्वारा वजन त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतापपुर परियोजना में 27 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का आदेश मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। इसके साथ ही 3-6 वर्ष के बच्चों को गणवेश वितरण भी किया गया। साथ ही बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लेते हुए वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया जांच हेतु शिविर में लगभग 120 महिलाओं का एनीमिया जाँच किया गया, साथ ही टी. बी., शुगर, सिकल सेल, ब्लड प्रेसर जाँच भी किया गया।

इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी विधायक द्वारा किया गया। एक कदम सुपोषण की ओर ’’कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ता प्रतापपुर’’ थीम पर एक नवाचार करते हुए विधायक द्वारा ग्राम पंचायत बरौल को गोद लेते हुए 31 दिसंबर तक कुपोषण एवं अनिमिया मुक्त करने शपथ लेते हुए अंतर्विभागीय समन्वय एवं जन समुदाय के सहयोग से उक्त लक्ष्य को पूर्ण करने आहवान किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रंजनी मुकेश अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ मंडल संयोजक मुकेश अग्रवाल, पार्षद अरविन्द जायसवाल, हरी गुप्ता, विनोद जायसवाल, गुलाब मोहन तिवारी, शहादत हुसैन, सीएमओ, सीईओ राधेश्याम मिर्झा, राकेश मोहन मिश्रा, परियोजना अधिकारी मोहम्मद इमरान अख्तर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज