शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारसकेला में कक्षा नवमी के छात्रों को किया गया साइकिल वितरण
सक्ती। मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारसकेला में कक्षा नवमी के छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं संस्था के प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दिए एवम् प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया , कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष सेवकराम खूंटे, दिलीप वर्मा, गजेंद्र ढिल्लों, खीर प्रसाद ,संदीप, संस्था के प्राचार्य पी.एस. परिहार, अश्वनी डनसेना, आर. के.अजगल्ले,एस.के.उपाध्याय, डी .के.साहू, डी.के.बसंत,आर. के.सोनी, जीके महिपाल ,पी .आर. यादव, संगीता जगत, गोमती जगत, नरसिंह महिलांगे, बबलू, दुर्गेश, सौरभ एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,